
मेरी कविताओं को केवल कविताएँ मत समझो।
ये इस बात का सबूत है कि साँसें चल रही हैं,
रगों में खून दौड़ रहा है, और धड़कनेें बरकरार हैं ।
मान लो लिख रही हूँ तो ज़िंन्दा हूँ ।
अगर इस कलम का सहारा ना होता
तो ना जाने क्या होता…
© Vidya Venkat (2020)
मेरी कविताओं को केवल कविताएँ मत समझो।
ये इस बात का सबूत है कि साँसें चल रही हैं,
रगों में खून दौड़ रहा है, और धड़कनेें बरकरार हैं ।
मान लो लिख रही हूँ तो ज़िंन्दा हूँ ।
अगर इस कलम का सहारा ना होता
तो ना जाने क्या होता…
© Vidya Venkat (2020)
good one