जिन्हे ये जहान बुरा करार करता है
उनमें होती है खूबियां कई।
और जो खुद को अच्छा बतलाते हैं
उनमें होती है खामियां कई।
ओ दुनियावालों किसी की बातों में आकर
मत करना दूसरों को खुद से परे।
कहीं ऐसा न हो, अच्छाई और बुराई के बीच
कशमकश में इंसान अपनी फितरत खो बैठे…
© Vidya Venkat